‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यक्रम का आयोजन

सरदारपुरा।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, सरदारपुरा द्वारा निर्माण कार्यशाला के अंतर्गत ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला के प्रथम चरण का आयोजन चिलका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। अध्यक्षा सरिता कांकरिया ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ किया। अध्यक्षा द्वारा प्रिंसिपल, सभी अध्यापिकाओं एवं बच्चों का तथा कार्यक्रम में पधारे हुए महिला मंडल की बहनों का अभिनंदन किया गया। मंत्री चंद्रा जीरावला ने बच्चों को महाप्राण ध्वनि के प्रयोग करवाए एवं महाप्राण ध्वनि के लाभ के बारे में बताया।
बच्चों को ‘मीठी वाणी’ विषय के बारे में अभातेममं की एसोसिएट मेंबर मोनिका चोरड़िया ने कहानी के माध्यम से बताया। बच्चों के साथ प्रश्न-उत्तर का दौर भी चला। दिलखुश तातेड़ ने व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर अपने विचार रखे। प्रिंसिपल चंद्रा ने महिला मंडल को धन्यवाद दिया एवं कहा कि भविष्य में भी स्कूल को सहयोग मिलता रहे, ऐसी आशा है। अंत में मंत्री चंद्रा जीरावला ने बच्चों को अनुप्रेक्षा के प्रयोग करवाए एवं आभार ज्ञापन तथा संचालन किया। कार्यशाला में 200 बच्चे एवं 10 अध्यापिकाओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर महिला मंडल व कन्या मंडल, सरदारपुर के सदस्यों की उपस्थिति रही।