बच्चों में सद्संस्कार निर्माण परियोजना

संस्थाएं

बच्चों में सद्संस्कार निर्माण परियोजना

भीलवाड़ा।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं, भीलवाड़ा द्वारा ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का प्रथम चरण मकर संक्रांति के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर एवं सेठ मुरलीधर मानसिंह का गल्र्स स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यशाला में 5 से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया। निर्माण प्रोजेक्ट संयोजिका विमला रांका ने बच्चों को ताड़ासन करवाया। आशा भंडारी ने आसन के लाभ बताए। स्वीटि नैनावटी ने महाप्राण ध्वनि एवं मोनिका जैन ने अनुलोम-विलोम करवाया। अलका बोहरा ने ‘ईमानदारी’ विषय पर कहानी सुनाई। अनिता सिंघवी ने अपने विचार व्यक्त किए। उषा सिसोदिया ने बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन चरित्र बताया एवं दिव्या बोरदिया ने स्वामी विवेकानंद के प्रेरक प्रसंग बताए।
सीमा हिरण ने ज्ञान मुद्रा करवाई एवं अनिता भंडारी ने बच्चों में अभय का विकास हो इसके लिए अभय की अनुप्रेक्षा करवाई। निर्माण प्रोजेक्ट संयोजिका स्नेहलता पितलिया ने बच्चों को संकल्प दिलाया कि वह किसी शुभ अवसर पर एक पौंधा जरूर लगाएँ। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि बच्चों को करवाए गए विभिन्न प्रयोगों पर प्रश्न पूछकर अध्यक्षा मीना बाबेल द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। दोनों ही स्कूल के प्रिंसिपल और सभी टीचर्स ने महिला मंडल के इस कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।