शिशु संस्कार बोध परीक्षा

संस्थाएं

शिशु संस्कार बोध परीक्षा

राजलदेसर।
केंद्रीय ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के निर्देशन से पूरे भारत में ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें राजलदेसर ज्ञानशाला द्वारा ज्ञानार्थी परीक्षा ‘शिशु संस्कार बोध परीक्षा’ का आयोजन किया गया। परीक्षा तेरापंथ भवन में आयोजित हुई। शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी ने सभी ज्ञानार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किए एवं मंगलपाठ सुनाया। तेममं अध्यक्षा प्रेमदेवी विनायकिया एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा सुचारु रूप से संचालित हुई।
महिला मंडल अध्यक्षा प्रेमदेवी विनायकिया ने नवकार मंत्र के उच्चारण के साथ परीक्षा के पैकेट खोले एवं सभी ज्ञानार्थियों को शुभकामनाएँ दी। परीक्षा में शिशु संस्कार बोध भाग-1 में 4, भाग-2 में 4, भाग-3 में 3 तथा भाग-4 में 2 तथा भाग-5 में 4 ज्ञानार्थियों सहित कुल 17 ज्ञानार्थियों ने दृढ़ मनोबल के साथ भाग लिया। ज्ञानशाला प्रशिक्षिका हेमलता घोषल, निर्मला जैन, मोनिका बैद एवं ज्योति बरड़िया ने पूरी जागरूकता व निष्पक्षता के साथ व्यवस्थित रूप से परीक्षा ली।