मर्यादा महोत्सव के विविध आयोजन
लुधियाना
आज्ञानुवर्ती उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में आचार्य तुलसी कल्याण केंद्र भवन में 159वें मर्यादा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गीत के संगान से हुआ। इस अवसर पर मुनि कमल कुमार जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु कुशल शिल्पी थे और उनकी साधना बेजोड़ थी। उनके द्वारा निर्मित मर्यादा आज भी संघ के लिए प्राण, त्राण और लक्ष्मण रेखा बनी हुई है। मुनिश्री ने आगे कहा कि मर्यादा महोत्सव के सूत्रधार चतुर्थ आचार्य जयाचार्य थे। श्रीमद्जयाचार्य ने तीन कार्यक्रम भिक्षु चरमोत्सव, पट्टोत्सव, मर्यादा महोत्सव धर्मसंघ को प्रदान किए। मुनिश्री ने स्वरचित गीत का संगान किया।
मुनि अमन कुमार जी ने गीत की पंक्तियों का उच्चारण करते हुए मर्यादा विषय पर वक्तव्य दिया। मुनि नमि कुमार जी ने तेरापंथ धर्मसंघ का मिलना सौभाग्य बताया। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा अध्यक्ष अभयराज सिंघी, तेममं मंत्री श्रद्धा दुगड़, स्नेह बरमेचा, जयश्री सेठिया, तेयुप अध्यक्ष तरुण सुराणा, अणुव्रत समिति संगठन मंत्री जयंत सेठिया, उपासिका विनोद देवी सुराणा, साधना सामसुखा, प्रिया सामसुखा ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम का समापन संघ गान के संगान के साथ किया गया।