मर्यादा महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

मर्यादा महोत्सव के विविध आयोजन

भटिंडा
साध्वी कनकरेखा जी के सान्निध्य में पंजाब की धरती भटिंडा में 159वें मर्यादा महोत्सव का आयोजन किया गया। इष्ट-स्तुति के साथ साध्वीश्री जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साध्वीश्री जी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ प्राणवान धर्मसंघ है। श्रद्धा, समर्पण, व्यवस्था इसकी प्राणवत्ता है। आज मर्यादा महोत्सव मना रहे हैं, यह महोत्सव संघ की एकता को बढ़ाने वाला उत्सव है। तप-त्याग की बलिवेदी पर इस मर्यादा का जन्म हुआ। संघ के विकास का महत्त्वपूर्ण आधार हैµमर्यादा। आगे आपने कहा कि आचार्य भिक्षु ने केवल मर्यादा बनाई ही नहीं अपितु मर्यादामय जीवन जीया। मर्यादा के बिना कोई भी संगठन शक्तिशाली नहीं बन सकता। जयाचार्य ने इसे उत्सव का रूप देकर चिरजीवी बना दिया। अक्षुण्ण बना दिया।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथि भटिंडा पूर्व विधायक जिलाध्यक्ष भाजपा स्वरूपचंद सिंहला, भटिंडा मेअर रमण गोयल, गोविंदगढ़ से चेयरमैन सुरेंद्र मित्तल, सुनाम से पंजाब प्रांतीय तेरापंथ सभाध्यक्ष केवलकृष्ण गोयल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। तेरापंथी सभा भटिंडा ने साहित्य, फोटो फ्रेम व फिता लगाकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। तेरापंथी महासभा कार्यकारिणी सदस्य राजीव जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। नए अंदाज के साथ कन्या मंडल, युवती बहनें सिंपोजियम की प्रस्तुति के साथ सरगम स्वरलहरी प्रवचन हाॅल में गुंजने लगी। नन्हे-नन्हे कलाकारों ने ऐतिहासिक घटनाओं के साथ मर्यादा के महत्त्व को उजागर किया। महिला मंडल ने मधुर गीत सुनाया।
संचालन के साथ साध्वीवृंद ने सुमधुर गीत का संगान किया। मंत्री डाॅ0 योगेश जैन ने स्वागत भाषण के साथ समस्त परिषद का स्वागत किया। उपासिका कमलेश, महिला मंडल अध्यक्षा स्नेहा बांठिया, हिमांक, गणेश ने अपने विचार रखे। संघगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।  इस अवसर पर सुनाम, गोविंदगढ़, डबवाली, संगतमंडी, जेतोमंडी, तपामंडी, गुणियानामंडी आदि क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की सराहनीय उपस्थिति रही।