मर्यादा महोत्सव के विविध आयोजन
हासन
तेरापंथ भवन में मुनि सुधाकर कुमार जी के सान्निध्य में 159वाँ मर्यादा महोत्सव का आयोजन हुआ। इस आयोजन में मद्रास के माधावरम, मलनाड क्षेत्र, मंगलौर, शिमोगा, चिकमंगलोर, मुडीगेर, होलेनर्शीपुर, चन्नार्यपटना, सकलेशपुर, टिपटुर एवं हासन से सभी संस्कार धनी समाज सम्मिलित हुआ। स्वागत हासन सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र तातेड़ ने किया। वक्तव्य हासन महिला मंडल के अध्यक्ष संगीता कोठारी, हासन सभा के मंत्री सुरेश कोठारी, तेयुप के अध्यक्ष गौरव गुलगुलिया, टीपीएफ के अध्यक्ष भरत भंसाली, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष चांदमल सुराणा ने अपने भाव रखे।
महिला मंडल ने गीतिका एवं छोटा-सा नाटक प्रस्तुत किया। तेरापंथ मद्रास माधावरम ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी गिसुलाल वोरा, मलनाड़ समिति के अध्यक्ष तेजकरण सिपानी, चिकमंगलूर अध्यक्ष ताराचंद सेठिया, शिमोगा अध्यक्ष चंदनमल भटेवरा ने अपने विचार व्यक्त किए। मद्रास अणुव्रत समिति सहमंत्री स्वरूपचंद दांती एवं होलेनर्शीपुर के अध्क्ष विमल पितलिया ने गीत की प्रस्तुति दी। मुनि सुधाकर कुमार जी ने कहा कि मर्यादा आत्मानुशासन पर आयोजित होती है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ मिला, मर्यादाओं के शिखर पुरुष आचार्य भिक्षु ने अपनी साधना के साथ संघ की सुव्यवस्था एवं दीर्घजीविता के लिए मर्यादा का निर्माण किया, वह मर्यादा पत्र हमारे लिए छत्र है, शीतल छाया में रहकर आत्मा उत्थान का मार्ग है। मुनि नरेश कुमार जी ने संचालन किया। हासन तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष महावीर भंसाली ने आभार व्यक्त किया।