मर्यादा महोत्सव के विविध आयोजन
भिवानी
शासनश्री साध्वी सरोज कुमारी जी के सान्निध्य में 159वाँ मर्यादा महोत्सव मनाया गया। महिला मंडल की अध्यक्षा सुनीता नाहटा ने मंगलाचरण को स्वर लहरी दी। साध्वी प्रभावनाश्री जी ने मर्यादा महोत्सव पर अपनी भावना प्रस्तुत की। साध्वियों ने सामूहिक गीतिका की प्रस्तुति दी। महिला मंडल की सामूहिक गीतिका की प्रस्तुति अच्छी रही।
साध्वी नीतिप्रभाजी व साध्वी चिरागप्रभा जी ने निकट अतीत में मर्यादा अनुशासन की घटित घटनाओं को व्यवस्थित परिचर्चा के माध्यम से जनता में वाहवाही लूटी। जैन विश्व भारती के परामर्शक सुरेंद्र जैन ‘एडवोकेट’ ने अपनी भावना प्रस्तुत करते हुए आचार्य भिक्षु के प्रति आभार व्यक्त किया। शासनश्री साध्वी सरोजकुमारी जी ने कहा कि 4 डी-(Destination, Discipline, Dedication and Dutifull) बनकर संघ की सेवा करते रहें। कार्यक्रम का संचालन साध्वी चिरागप्रभा जी ने किया।