मर्यादा महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

मर्यादा महोत्सव के विविध आयोजन

कर्नाटक
साध्वी उज्ज्वलप्रभा जी ने मर्यादा महोत्सव के अवसर पर कहा कि आचार्य भिक्षु एक अध्यात्मवेत्ता विधिवेत्ता आचार्य थे। उन्होंने जो मर्यादाएँ लिखीं वे एक ऐसी मशाल हैं, जिसमें पूरा धर्मसंघ विश्व क्षितिज पर जगमगा रहा है। सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना है। जो संघ, संगठन अपने निर्धारित सिद्धांत, मर्यादा व विचारधारा पर चलता है वही विकास एवं गति करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्याओं द्वारा मंगल स्तुति से हुआ। कार्यक्रम में महासभा के कार्यकारिणी सदस्य एवं क्षेत्रीय सभा प्रभारी रमेश चोपड़ा एवं केसरीचंद गोलछा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में साध्वी अनुप्रेक्षाश्री जी, साध्वी प्रबोधयशा जी, साध्वी धैर्यप्रभा जी, कोयंबटूर से उत्तमचंद पुगलिया, गदक से सुरेश कोठारी, जयसिंहपुर से मंजुबाई बरड़िया, इचलकरंजी से महेंद्र गिड़िया, माधवनगर से संजय संचेती, महेकर से डाॅ0 अभय कोठारी, राजेंद्र कोठारी ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। स्थानीय महिला मंडल एवं सभा के सदस्यों ने गीत का संगान किया। स्वागत भाषण सभा अध्यक्ष जगदीश कोठारी ने दिया। ज्ञानार्थियों ने परिसंवाद के माध्यम से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन साध्वी सन्मतिप्रभा जी ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री महेंद्र जीरावला द्वारा किया गया।