आध्यात्मिक एवं रोचक प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

आध्यात्मिक एवं रोचक प्रतियोगिता का आयोजन

भीलवाड़ा।
तेममं के तत्त्वावधान में अभातेममं द्वारा निर्मित कालू तत्त्व शतक पर आधारित बोर्ड गेम प्रतियोगिता का आयोजन शासनश्री मुनि हर्षकुमार जी, के सान्निध्य में जयाचार्य भवन भीलवाड़ा में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुनिश्री के नवकार महामंत्र उच्चारण एवं मंडल की बहनों के प्रेरणा गीत से किया गया। शासनश्री मुनि हर्षकुमार जी ने कहा कि अभातेममं का यह ज्ञान कंठस्थ का सुंदर उपक्रम जिसमें खेल-खेल में ज्ञान का विकास भी होता है। मुनि पारस कुमार जी ने कहा कि ऐसे खेल के माध्यम से तत्त्वज्ञान सीखना बहुत उपयोगी है। मुनि यशवंत कुमार जी ने मंडल द्वारा संचालित इस अनूठे कार्यक्रम की सराहना की।
मंडल अध्यक्षा मीना बाबेल ने स्वागत वक्तव्य में कहा कि बोर्ड गेम इतना सरल एवं रोचक है कि हर एक बहन तत्त्वज्ञान की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं। कार्यक्रम का संयोजन ज्योति दुगड़ एवं चंदा मेड़तवाल ने किया। प्रतियोगिता में लगभग 14 बहनों ने भाग लिया। गोटी और पासे पर आधारित इस खेल को बहनों ने दो ग्रुप बनाकर खिलाया। दोनों गु्रप को रेड और ब्लू कलर की पहचान से डिवाइड किया गया। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि यशवंत सुतरिया, संगीता चोरड़िया, सीमा बड़ोला, दीप्ति चोरड़िया, रीना बाबेल, सुमन भलावत प्रथम रहे। विजेता बहनों को पुरस्कृत किया गया एवं अन्य प्रतिभागी बहनों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यकारिणी टीम से मैना कांठेड़, सुमन दुगड़, विनीता सुतरिया सहित अन्य बहनों की अच्छी उपस्थिति रही।