उम्मीद एक बेहतर कल की प्रोजेक्ट का शुभारंभ

संस्थाएं

उम्मीद एक बेहतर कल की प्रोजेक्ट का शुभारंभ

चेन्नई, पट्टालम।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, चेन्नई के तत्त्वावधान में निर्माण के अंतर्गत ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ पट्टालम जैन विद्यालय में किया गया। प्रोजेक्ट का प्रथम विषय ईमानदारी विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात प्रेरणा गीत महिला मंडल द्वारा हुआ। अभातेममं का इस प्रोजेक्ट को करने का उद्देश्य है इसकी जानकारी एवं ईमानदारी विषय पर इंग्लिश में स्टोरी एवं बच्चों को स्मृति विकास के लिए अनेक केंद्रों पर कलर थैरेपी का प्रशिक्षण संयोजिका सुभद्रा लुणावत ने दिया।
सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को हिंदी में स्टोरी दीपाली ने बताई। स्वच्छ भारत अभियान पर कन्या मंडल अक्षि बोहरा, मेघा जैन एवं महिला मंडल से रक्षा आच्छा, संगीता आच्छा, शुभद्रा लुणावत ने लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। संकल्प आदि दीपाली सेठिया द्वारा करवाया गया। निर्माण प्रोजेक्ट के प्रायोजक दिलीप कुमार नितिश कुमार गोलेच्छा की तरफ से बच्चों को पुरस्कार प्रदान करवाया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शांति दुधोड़िया, कन्या मंडल प्रभारी प्रीति डूंगरवाल, कार्यसमिति सदस्य कनक पुगलिया, सरोज चिप्पड़ भी उपस्थित थे।