विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परामर्श एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

संस्थाएं

विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परामर्श एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

राजलदेसर।
तेरापंथी सभा, राजलदेसर की संचालन व्यवस्था के अंतर्गत पूनमचंद-कानकंवरी बैद फाउंडेशन के आर्थिक सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परामर्श एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुनि रणजीत कुमार जी एवं उनके सहयोगी संत मुनि कौशल जी के नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया। सभा के अध्यक्ष विमल सिंह दुधोड़िया ने बताया कि 550 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में मोहन जैन आई हाॅस्पिटल, सुजानगढ़ के नेत्र विशेषज्ञ डाॅ0 अपूर्व कोटिया और उनकी टीम तथा भोजक आई हाॅस्पिटल, सरदारशहर के डाॅ0 चंद्रेश सुथार एवं उनकी टीम ने मरीजों की आँखों की जाँच की। जाँच के पश्चात दवाइयाँ एवं चश्मे निःशुल्क वितरण किए गए।
इस अवसर पर निर्मल कुमार बैद, जय तुलसी फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी शासन सेवी पन्नालाल बैद, स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी डाॅ0 संजय बुंदेला, वरिष्ठ श्रावक हुणतमल नाहर मुख्य अतिथि थे। नमस्कार महामंत्र के पश्चात भिक्षु भजन मंडली ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया एवं तेममं ने स्वागत गीत का संगान किया। इस अवसर पर मुनि कौशल कुमार जी एवं शासनसेवी पन्नालाल बैद ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया। सभा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का सम्मान किया।
अभातेममं की पूर्व अध्यक्ष श्राविका गौरव स्व0 सौभाग देवी बैद को मरणोपरांत स्मृति विशेष के रूप में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सम्मान प्रदान किया गया। तेममं द्वारा प्रदत्त स्मृति विशेष सम्मान उनके पति एवं जय तुलसी फाउंडेशन के प्रबंधन न्यासी शासनसेवी पन्नालाल बैद ने ग्रहण किया। अभिनंदन पत्रों का वाचन सभा अध्यक्ष विमल सिंह दुधेड़िया, महिला मंडल अध्यक्ष प्रेमदेवी विनायकिया एवं मंत्री सविता बच्छावत ने किया। कार्यक्रम का संचालन सभा के उपमंत्री पवन बोथरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों का सहयोग रहा। कुल 572 मरीजों की जाँच की गई, जिनमें 135 आॅपरेशन योग्य मरीजों का चयन किया गया।