परिचय प्रेरणा गोष्ठी का आयोजन
साउथ हावड़ा।
मुनि जिनेश कुमार जी का साउथ हावड़ा सभा में पहली बार पदार्पण हुआ। मुनिश्री के सान्निध्य में ‘परिचय प्रेरणा गोष्ठी’ कार्यक्रम साउथ हावड़ा सभा भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। जिसमें परिषद् की महाश्रमण भजन मंडली से हर्ष बांठिया, जितेंद्र बैद, नवीन संचेती और मोहित सिंघी ने विजय गीत से कार्यक्रम का आगाज किया। तेयुप अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा ने मुनिश्री का एवं अन्य सभी का स्वागत किया। मुनिश्री को परिषद् का परिचय देते हुए परिषद के कार्यों की जानकारी दी।
सभी युवा साथियों एवं किशोर मंडल ने एक के बाद एक अपना-अपना परिचय मुनिश्री के सामने रखा और वह किस-किस रूप में परिषद को अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं मुनिश्री को बताया। मुनि कुणाल कुमार जी ने एक गीतिका के माध्यम से सभी युवाओं में जोश भरा। मुनि जिनेश कुमार जी ने परिचय के बाद सभी को अपना प्रेरणा पाथेय दिया। मुनिश्री ने इस युवाशक्ति को और भी बढ़ाने की बात की और किशोर मंडल के कार्यों और उनके धर्म के प्रति समर्पण को भी सराहा। कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा, संस्थापक अध्यक्ष राजेश दुगड़, पूर्व अध्यक्ष सूर्यप्रकाश डागा एवं अनेक पदाधिकारीगण सहित 40 सदस्यों और 19 किशोर मंडल सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री रोहित बैद ने किया।