ज्ञानशाला के विविध आयोजन
जलगाँव
तेरापंथी सभा के अंतर्गत जलगाँव ज्ञानशाला ने भुसावल शहर के पास यावल रोड पर स्थित नंदग्राम पार्क में पिकनिक का आयोजन किया। कुल 33 ज्ञानार्थी बच्चे, 6 टीचर्स और 2 तेयुप सदस्य इसमें सहभागी बने। नंदग्राम के खुले वातावरण में ज्ञानार्थी बच्चों ने गौसेवा, एडवेंचर्स, झूले, नौकायन, रैन डांस, पिक्स स्पोट्स एवं अन्य एक्टिविटीज का आनंद लिया। सभी टीचर्स ने ज्ञानार्थी बच्चों को अलग-अलग प्रकार के ज्ञानवर्धक खेल खिलाए। सह-संयोजिका मोनिका छाजेड़, टीचर्स मैनादेवी छाजेड़, रितु छाजेड़, सुषमा चोरड़िया, रौनक चोरड़िया, दक्षता सांखला सभी ने हर कार्य में विशेष सहयोग दिया। सभा अध्यक्ष जितेंद्र चोरड़िया, मंत्री नीरज समदड़िया, ज्ञानशाला संयोजक नोरतमल चोरड़िया, मुख्य प्रशिक्षिका विनीता समदड़िया ने सभी व्यवस्थाएँ संभाली। तेयुप से गौतम चोरड़िया एवं अरविंद छाजेड़ ने सहयोग दिया। सभी ज्ञानार्थी बच्चों व अभिभावकों का ज्ञानशाला परिवार जलगाँव की ओर से धन्यवाद एवं आभार।