ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

सिकंदराबाद
तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के तत्त्वावधान में नगर में संचालित 21 ज्ञानशालाओं के ज्ञानार्थियों व प्रशिक्षिकाओं के लिए अकेडमिक वर्ष-2022 के सफलतापूर्वक परिसंपन्नता के उपलक्ष्य में पिकनिक रखी गई। जिसमें लगभग 225 की संख्या में उपस्थिति रही। यह पिकनिक समर ग्रीन रेसोर्ट में रखी गई। जहाँ पर बच्चों के लिए बहुत ही मनोरंजक इनडोर व आउटडोर गेम्स थे। आंचलिक संयोजक सीमा दस्साणी, सह-संयोजक सरोज लोढ़ा, क्षेत्रीय संयोजक संगीता गोलछा, सह-संयोजक सरिता नखत व यशोदा कोठारी के नेतृत्व में पिकनिक का सुंदर-व्यवस्थित आयोजन रहा। सभा सिकंदराबाद द्वारा ज्ञानशाला टीम परिवार के लिए नगर में चार जगह शिवरामपल्ली, हिमायतनगर सभा भवन, डीवी काॅलोनी तेरापंथ भवन व कारखाना के पास बसों की व्यवस्था की। अध्यक्ष बाबूलाल बैद, मंत्री सुशील संचेती, ज्ञानशाला विभाग संयोजक सुनील बोहरा, परामर्शक लक्ष्मीपत बैद व सभी पदाधिकारियों ने बसों के स्टोप के पास पहुँचकर सभी का उत्साहवर्धन किया आभार व्यक्त किया। पिकनिक दो चरणों में आयोजित की गई। दोपहर के बाद पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह रखा गया।
ज्ञानार्थी परीक्षा 2021 व 2022 के हैदराबाद स्तरीय सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले सभी ज्ञानार्थियों को ट्राफी प्रदान की गई। जिन्होंने इन दो वर्षों में शिशु संस्कार भाग-5 कंप्लीट किया है उनका दीक्षांत समारोह रखा गया। एरिया सर्वोच्च आने वाले ज्ञानार्थियों को मेडल व सभी संभागी ज्ञानार्थियों को सार्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रशिक्षक परीक्षा 2019 व 20 में संभागी प्रशिक्षिकाओं को केंद्र से प्राप्त प्रशस्ति-पत्र व सभा, सिकंदराबाद द्वारा मोमेंटो प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन परीक्षा व्यवस्थापक पुष्पा बरड़िया, सरिता नखत व यशोदा कोठारी ने किया। शिवरामपल्ली, बोइनपल्ली, कबाड़ीगुड़ा, मारडपल्ली, सुचित्रा, हिमायतनगर ज्ञानशालाओं ने सम्मान में अपनी आकर्षक प्रस्तुतियाँ रखीं। वर्ष 2022 ज्ञानार्थी परीक्षा में डीवी काॅलोनी ज्ञानशाला के 13 ज्ञानार्थियों को हैदराबाद स्तरीय सर्वोच्च स्थान हासिल करने पर इस ज्ञानशाला का मोमेंटो द्वारा अभिनंदन किया गया। परामर्शक अंजु बै व 51 प्रशिक्षिकाओं की सभी कार्यक्रमों में उपस्थिति रही।