ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

राजसमंद
ज्ञानशाला राजनगर द्वारा एक दिवसीय स्पोर्ट्स डे का आयोजन भिक्षु निलिमय, राजसमंद में आयोजित किया गया। ज्ञानशाला संयोजिका संगीता कोठारी ने बताया कि एक दिवसीय स्पोर्ट्स डे का आयोजन मुख्य प्रशिक्षिका सीमा मांडोत की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने नमस्कार महामंत्र और अर्हम वंदना से की। स्पोर्ट्स डे में ज्ञानार्थियों के लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं और ज्ञानार्थी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। स्पोर्ट्स डे में 5 से 7 वर्ष के बच्चों के लिए जलेबी रेस, बलून गेम और गलास गेम, 8 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए रनिंग रेस, रस्सी रेस और चाॅकलेट रेस तथा 11 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए बैलून रेस, लेग रेस, मैरीगोल्ड बिस्किट गेम सहित अनेक मनोरंजक खेल-कूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी गेम्स प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस एक दिवसीय स्पोर्ट्स डे के आयोजन में सभी 65 ज्ञानार्थी बच्चों एवं 12 प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। संयोजिका संगीता कोठारी और सह-संयोजिका उषा कावड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया।