द पावर आॅफ रसोल्यूशन कार्यशाला का आयोजन
जसोल।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, जसोल द्वारा सोहनी देवी सालेचा की अध्यक्षता में द पावर आॅफ रेसोल्यूशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। महिला मंडल की बहनों ने मिलकर सामूहिक नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला की शुरुआत की। प्रेरणा गीत से सामूहिक मंगलाचरण किया। अध्यक्षा सोहनी देवी सालेचा ने सभी महिला मंडल की बहनों का स्वागत किया। उपासिका लीलादेवी सालेचा ने कहा कि एक चिटी गिरते-पड़ते भी अपना काम करती है, रुकती नहीं। हम तो पंचेंद्रिय प्राणी हैं, हम तो अपनी संकल्प शक्ति से कोई भी काम कर सकते हैं।
मंत्री ममता मेहता ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में संकल्प होना जरूरी है। संकल्प के बिना जीवन दिशाहीन होता है। उपासिका मोहनी देवी संकलेचा ने कहा कि यदि अनपढ़ व्यक्ति के मन चाह हो जाए, हमें थोकड़े या कुछ सीखना है तो वह एक अक्षर, एक बोल लेकर भी सागर से गागर भर सकती है। कार्यशाला का संचालन उपाध्यक्ष नितु देवी सालेचा ने किया। आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष अरुणा डोसी ने किया। बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही।