गणतंत्र दिवस के विविध आयोजन

संस्थाएं

गदग

गणतंत्र दिवस के विविध आयोजन

गदग
गणतंत्र दिवस पर गदग महिला मंडल द्वारा कन्या सुरक्षा सर्कल पर ध्वजारोहण किया गया। सभा के अध्यक्ष सुरेश कोठारी, मंत्री जितेंद्र जीरावला, तेयुप अध्यक्ष कमलेश जीरावला, मंत्री अमित गांधी मेहता व महिला मंडल व कन्या मंडल उपस्थित थे। राष्ट्रगान का संगान किया गया। लिंगायत समाज के मेंबर ने तिरंगे से सजी हुई अपनी वाहन लेकर विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई।