मर्यादा महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

मर्यादा महोत्सव के विविध आयोजन

सूरत
तेरापंथ भवन सिटीलाइट, सूरत में तेरापंथ धर्मसंघ के 159वें मर्यादा महोत्सव का आयोजन मुनि उदित कुमार जी, मुनि मोहजीत कुमार जी, मुनि पुलकित कुमार जी, शासनश्री साध्वी मधुबाला जी, साध्वी लब्धिश्री जी एवं साध्वी सम्यक्प्रभा जी इन 6 सिंघाड़ा (ग्रुप) के सान्निध्य में आयोजित हुआ। सूरत शहर में यह पहला अवसर था जब 6 सिंघाड़ों के सान्निध्य में किसी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 21 साधु-साध्वियों की उपस्थिति थी। मुनि मोहजीत कुमार जी, मुनि पुलकित कुमार जी, साध्वी लब्धिश्री जी, साध्वी सम्यक्प्रभा जी, मुनि ज्योतिर्मयकुमार जी, मुनि जयेश कुमार जी, मुनि आदित्य कुमार जी, मुनि भव्य कुमार जी, साध्वी मंजुलयशा जी ने मर्यादा और अनुशासन से संबंधित अपने विचार प्रकट किए।
मुनि उदित कुमार जी ने इस प्रसंग पर प्रेरणा पाथेय देते हुए तेरापंथ के तेजस्विता के सूत्रों की चर्चा की। इस कार्यक्रम में तेरापंथी समाज, सूरत, तेरापंथी समाज उधना, साध्वीवृंद का सामूहिक गीत हुआ। सिटीलाइट ज्ञानशाला के बच्चों ने मर्यादा से संबंधित अपनी मनमोहक अभिव्यक्ति दी। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मुनि अनंत कुमार जी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय सुराणा ने अपनी कोर टीम की घोषणा की।