परोपकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

परोपकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन

चेन्नई।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, चेन्नई के तत्त्वावधान में निर्माण के अंतर्गत ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ प्रोजेक्ट पट्टालम जैन विद्यालय में किया गया। केंद्र द्वारा प्रदत्त 8 कार्यशाला को 5वीं से 8वीं कक्षा के बच्चों को 8 विषय पर अलग-अलग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। प्रोजेक्ट के द्वितीय विषय ‘परोपकार’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात प्रेरणा गीत महिला मंडल द्वारा हुआ। अभातेममं के इस प्रोजेक्ट को मंत्री रीमा सिंघवी ने बार-बार एक ही क्लास के बच्चों को कराने का उद्देश्य बताया एवं अपने जीवन में इस कार्यशाला को उतारने की प्रेरणा दी। बच्चों को महापुरुष के घटना के अंतर्गत संयोजिका सुभद्रा लुणावत ने महाराणा प्रताप की कहानी सुनाई एवं आसन के अंतर्गत ताड़ासन कराया गया। हिंदी में परोपकार विषय पर दीपाली सेठिया ने स्टोरी बताई एवं संकल्प कराए। समसामायिक विषय पर व्यक्तिगत स्वच्छता कैसे रखें, इस विषय पर संयोजिका गुणवंती खांटेड़ एवं लीला सेठिया ने पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुति दी। निर्माण प्रोजेक्ट के प्रायोजक दिलीप कुमार-नितेश कुमार गोलेच्छा की तरफ से बच्चों को पुरस्कार प्रदान करवाया गया।