संस्कार निर्माण परियोजना

संस्थाएं

संस्कार निर्माण परियोजना

भीलवाड़ा।
अभातेममं के निर्देशानुसार निर्माण परियोजना के अंतर्गत ‘उम्मीद-एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का प्रथम चरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्ड नं0 8 भीलवाड़ा में तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यशाला में 5वीं से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रोजेक्टर संयोजिका सुमन दुगड़ के संयोजन में कार्यशाला का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र एवं प्रेरणा गीत के संगान से किया गया। महिला मंडल की अध्यक्षा मीना बाबेल ने बच्चों को संस्कारवान बनाने की दृष्टि से अभातेममं के इस सार्थक प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि आज के बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं। मोनिका दुगड़ ने बच्चों को महाप्राण ध्वनि, सुमन लोढ़ा ने ध्यान की महत्ता, ज्योति दुगड़ ने ईमानदारी जैसे नैतिक विषय पर रोचक कहानी सुनाई। कोमल कावड़िया ने बच्चें को ताड़ासन, वज्रासन आदि योगाभ्यास कराए।
दीप्ति चोरड़िया ने त्याग, बलिदान एवं भक्ति को दर्शाता पन्नाधाय का प्रेरक प्रसंग बताया। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी वर्मा एवं स्कूल स्टाफ ने बच्चों को संस्कारवान बनाने की दिशा में एवं वातावरण के प्रति जागरूकता लाने में महिला मंडल के इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के बीच-बीच में जनरल नॉलेज के रोचक प्रश्न बच्चों से पूछे गए। अध्यक्षा मीना बाबेल, सुमन बनवट मोनिका आंचलिया, कुसुम चौधरी, चंदा मेड़तवाल एवं टीम द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। सभी बच्चों को झूठा न डालने का संकल्प दिलाया गया। सभी बहनों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।