नामकरण संस्कार

नामकरण संस्कार

दिल्ली।
रामपुरी (यूपी) प्रवासी बसंत-अर्चना चोरड़िया के सुपुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधि से संस्कारक विमल गुनेचा, महेंद्र श्यामसुखा ने संपूर्ण विधि व मंगल मंत्रोचचार से संपादित करवाया। संस्कारक महेंद्र श्यामसुखा ने सभी पधारे हुए पारिवारिकजनों व अतिथियों का तेयुप, दिल्ली व संस्कारकों की तरफ से आभार ज्ञापन किया। तेयुप, दिल्ली की तरफ से चोरड़िया परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।