पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

राजाजीनगर।
मरुधर में बगड़ी प्रवासी, बैंगलुरु निवासी महावीर संचेती के सुपुत्र राहुल संचेती एवं मरुधर में ब्यावर निवासी कैलाशचंद बोहरा की सुपुत्री अंशु बोहरा का विवाह जैन संस्कार विधि से संस्कारक राजेश देरासरिया, सतीश पोरवाड़, रनीत कोठारी एवं अरविंद दुगड़ ने नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण द्वारा संपन्न करवाया। परिषद परिवार द्वारा प्रमाण पत्र एवं मंगलभावना यंत्र वर-वधू को प्रदान किया गया।