ज्ञानशाला संपर्क पखवाड़ा का आयोजन
बोलाराम
साध्वी काव्यलता जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला संपर्क पखवाड़े के बैनर का विमोचन सभा के रतन सुराणा व टीम ज्ञानशाला परीक्षा व्यवस्था सहयोगी सुमन सेठिया, बोलाराम इकाई संयोजक इंदू कातरेला, मधु कातरेला व टीम मारडपल्ली, इकाई संयोजक यशोदा कोठारी, सुमन चोरड़िया, सुमन बाबेल व टीम अमीरपेट से अंजु जैन व महिला मंडल अध्यक्ष अनिता गीडिया, तेयुप के नव मनोनीत अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा ने किया।
साध्वी काव्यलता जी ने कहा कि जैन दर्शन में मोक्ष प्राप्ति का एक लक्ष्य है सम्यक् दर्शन। साध्वी जयोतियशा जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। साध्वी सुरभिप्रभा जी ने मंत्र दीक्षा गीतिका का संगान किया। परीक्षा व्यवस्थापक सहयोगी सुमन सेठिया ने ज्ञानशाला संपर्क पखवाड़ा का आगाज किया।
ज्ञानशाला संपर्क पखवाड़ा संयोजक डिम्पल बैद व संगीता गोलछा, सरिता नखत, मीनाक्षी सुराणा, सभा से ज्ञानशाला संयोजक सुनील बोहरा व लख्मीपत बैद का सहयोग प्राप्त हुआ।