टीपीएफ द्वारा यूनियन बजट-2023-24 की विश्लेषण कार्यशाला

संस्थाएं

टीपीएफ द्वारा यूनियन बजट-2023-24 की विश्लेषण कार्यशाला

साउथ कोलकाता।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2023-24 देश के समक्ष पेश किया। इस महत्त्वपूर्ण विषय को मद्देनजर रखते हुए टीपीएफ, साउथ कोलकाता ने यूनियन बजट-2023-24 की गहन विश्लेषण कार्यशाला का आयोजन आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर, कोलकाता में किया गया। टीपीएफ के उपाध्यक्ष यशवर्धन बैद ने कार्यक्रम में सभी लोगों का स्वागत किया। टीपीएफ फ्यूचरा की सदस्या आकांक्षा सिरोहिया ने मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। टीपीएफ साउथ कोलकाता के अध्यक्ष आलोक चोपड़ा ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में सभी का स्वागत किया। यशवर्धन बैद ने कार्यशाला के प्रमुख वक्ता का सभी से परिचय कराया।
कार्यशाला में फोरम के वरिष्ठ सदस्य सुमेरमल सुराना का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने इनकम टैक्स में सभी के लिए उपयोगी जानकारियाँ और सुझाव दिए। उन्होंने बजट से संबंधित सारे इनकम टैक्स के पहलुओं को समझाते हुए लोगों का ज्ञानवर्धन किया। इसके पश्चात प्रवीण कुमार सुराना ने सभी के लिए जीएसटी से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ और सुझाव दिए। टीपीएफ के ईस्ट जोन-1 अध्यक्ष धर्मचंद धाड़ेवा ने सभी को एएमकेसी के आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसका उपयोग लेने के लिए कहा। फिर एएमकेसी कोलकाता के कन्वेनर विक्रम चिंडालिया ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी।
कार्यक्रम में टीपीएफ के ईस्ट जोन-1 अध्यक्ष धर्मचंद धाड़ेवा, फेमिना नेशनल को कन्वेनर कंचन सिरोहिया, साउथ सभा के मंत्री कमल सेठिया एवं सहमंत्री द्वितीय यशवंत रामपुरिया, अणुव्रत समिति, कोलकाता के अध्यक्ष प्रदीप सिंघी सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में सुराणा ने सभी लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। फोरम के मंत्री प्रवीण कुमार सिरोहिया ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में 52 लोगों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए।