उत्कर्ष - कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला

संस्थाएं

उत्कर्ष - कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला

साउथ कोलकाता।
बच्चे देश का भविष्य हैं, किंतु बच्चे ही अपने भविष्य को लेकर आशंकित रहते हैं। आगे उन्हें भविष्य में क्या करना है? कब करना है? कैसे करना है? इस विषय को मद्देनजर रखते हुए टीपीएफ, साउथ कोलकाता ने श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी विद्यालय (ब्वॉयज एचएस) के विद्यार्थियों के लिए एक कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया, जिससे बच्चे अपनी परीक्षा से पूर्व लाभान्वित हो सकें और उन्हें पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। फोरम के सदस्य एवं टीपीएफ फ्यूचूरा के को-कन्वेनर रोहित दुगड़ ने मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की।
टीपीएफ के अध्यक्ष आलोक चोपड़ा ने अपने अध्यक्षीय स्वागत वक्तव्य में सभी का अभिनंदन करते हुए बच्चों व अभिभावकों को कैरियर काउंसलिंग की उपयोगिता बताते हुए फोरम की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति भीखमचंद पुगलिया का संक्षिप्त परिचय देकर उन्हें आमंत्रित किया। भीखमचंद ने विद्यालय के लिए किए जा रहे कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला के लिए टीपीएफ साउथ कोलकाता के प्रयास की सराहना की।
टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश भूतोड़िया ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। टीपीएफ ईस्ट जोन-1 के अध्यक्ष धर्मचंद धाड़ेवा ने बच्चों को ध्यान से सभी ऑपरेशन को सुनने और सटीक ऑपरेशन को चुनने के लिए जागरूक रहने के लिए कहा। स्कूल की प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह ने टीपीएफ को इस कार्यशाला के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कैरियर काउंसलिंग के को-कन्वेनर राजेश घोड़ावत ने बच्चों को इस कार्यशाला का लाभ लेने के लिए कहा। कार्यशाला में कैरियर डीएनए से नीता नाहटा और चेतना जैन, उपाध्यक्ष जेपी मॉर्गन सर्विसेज इंडिया प्रा0 लिमिटेड का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में टीपीएफ फेमिना विंग की नेशनल को-कन्वेनर कंचन सिरोहिया सहित अनेक पदाधिकारियों, सदस्यों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में नीता नाहटा ने सभी बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। ‘ऑफलाइन आहा स्लाइड क्विज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इसमें अव्वल आने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया। फोरम के मंत्री प्रवीण कुमार सिरोहिया ने सभी का आभार ज्ञापन किया। मुनि जिनेश कुमार जी द्वारा मंगल उद्बोधन प्राप्त हुआ।