उत्कर्ष कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप

संस्थाएं

उत्कर्ष कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप

औरंगाबाद।
टीपीएफ, औरंगाबाद ने कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन साध्वी मधुस्मिता जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी ने नवकार मंत्र के जाप के साथ करवाई। टीपीएफ, औरंगाबाद की अध्यक्ष सीए पूजा बागरेचा ने अपने स्वागत वक्तव्य में बाज के बदलते युग में कैरियर काउंसलिंग का महत्त्व समझाया। साथ ही टीपीएफ के उपक्रम जैसे आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना, टीपीएफ परामर्श और ज्च्थ् च्नजनतं के बारे में जानकारी दी। अपने वक्तव्य में टीपीएफ के मूलमंत्र ‘हमारा संघ, हमारा दायित्व’ के अनुसार टीपीएफ, औरंगाबाद संघ व समाज के लिए यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद टीपीएफ वेस्ट जोन के संयुक्त सचिव अंकुर लुणिया ने बच्चों से जाना कि वह भविष्य में क्या बनना चाहते हैं अगर कोई भी बच्चा सीए, डॉक्टर, एमबीए, इंजीनियर, अन्य फील्ड में आगे बढ़ना चाहता है उसके लिए टीपीएफ हर संभव सहायता प्रदान करेगा। बच्चों के साथ अभिभावकों को भी यह सुझाव दिया गया आगे आने वाले भविष्य में किसी भी तरह की कोई भी कैरियर काउंसलिंग संबंधी जिज्ञासा हो तो आप हम लोगों से संपर्क कर सकते हैं। अंत में साध्वीश्री जी ने बच्चों और सभी पेरेंट्स को टीपीएफ की महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। टीपीएफ, औरंगाबाद की मंत्री सीए नेहा जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।