ज्ञानशाला के विविध आयोजन
औरंगाबाद
तेरापंथी सभा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला की मौखिक परीक्षा संपन्न हुई। उसके परिणाम और पारितोषिक वितरण समारोह साध्वी मधुस्मिता जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के साथ टीपीएफ कैरियर काउंसलिंग सेमिनार हुआ। मंगलाचरण प्रशिक्षिकाएँ और ज्ञानार्थियों के द्वारा हुआ। टीपीएफ, औरंगाबाद की अध्यक्षा पूजा बागरेचा और टीपीएफ वेस्ट जोन सहमंत्री एवं तेयुप मंत्री अंकुर लुणिया ने अपने वक्तव्य के बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साध्वी सहजयशा जी ने ज्ञानार्थियों से प्रश्नरूपी संवाद किया। साध्वीश्री जी ने बच्चों को ज्ञानशाला में नियमित आने के लिए प्रेरित किया। भाग-1 से भाग-5 और संस्कार ज्ञान के ज्ञानार्थियों को पूर्व आंचलिक संयोजिका माया मूथा, क्षेत्रीय संयोजिका मीना सेठिया, मुख्य प्रशिक्षिका प्रियंका सुराणा, तेयुप मंत्री अंकुर लुणिया एवं अभिभावकों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रशिक्षिकाओं का सहयोग रहा। सूत्र संचालन प्रशिक्षिका सन्मति सेठिया ने किया। आभार ज्ञापन मुख्य प्रशिक्षिका प्रियंका सुराणा ने किया।