मर्यादा महोत्सव के आयोजन

संस्थाएं

मर्यादा महोत्सव के आयोजन

विल्लुपुरम
साध्वी लावण्यश्री जी के सान्निध्य में 159वाँ मर्यादा महोत्सव तमिलनाडु के विल्लुपुरम क्षेत्र में मनाया गया। साध्वीश्री जी के नमस्कार महामंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विल्लुपुरम के पड़ोसी क्षेत्र वलवनूर महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण किया गया। साध्वी लावण्यश्री जी ने कहा कि हम तेरापंथ जैसा चिंतामणि, कामधेनु, कल्पतरु धर्मसंघ को पाकर अहर्निश निश्ंिचतता का अनुभव करते हैं। हमारे शासन में एक गुरु का नेतृत्व, एक आचार, एक विचार की महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठा है। आज्ञा, अनुशासन, मर्यादा, समर्पण, विनय, वात्सल्य से परिपूर्ण, यह संघ हमारे लिए प्राण है, चरण है, गति है, प्रतिष्ठा है। हम संघ, संघपति के प्रति समर्पित रहें तो संघ में हमारा निर्माण होता रहता है। साध्वी दर्शितप्रभा जी ने ‘हमारा संघ हमारा क्यों?’ विषय पर प्रस्तुति दी।
विल्लुपुरम महिला मंडल, कन्या मंडल द्वारा 159वें मर्यादोत्सव की प्रस्तुति हुई। सेलमवासी द्वारा प्रश्नोत्तर शैली में रोचक प्रस्तुति दी गई। महासभा के कार्यकारिणी सदस्य राजेश सुराणा, सभाध्यक्ष महेंद्र धोखा, तिरुकुल्लीकुंड्रम सभाध्यक्ष बाबूलाल खटेड़, पांडिचेरी सभाध्यक्ष हेमराज कुंडलिया, सेलम सभा मंत्री प्रवीण बोहरा, कडलूर तेरापंथ सभाध्यक्ष सौभागमल सांड, तिरची से ज्योति सुराणा, तिरुकोईलूर से मोहन, वलवनूर महिला मंडल आदि कन्या मंडल से भव्या, गीता बरड़िया ने विचार व्यक्त किए। सेलम वासियों ने साध्वीश्री जी को चातुर्मास काल में हुई तपस्या, कार्यक्रम, अनुष्ठान, कार्यशाला आदि का एल्बम भेंट किया। इस एल्बम का सारा श्रेय मीडिया प्रभारी जितेंद्र घोषल, बैंगलुरु एवं सेलम महिला मंडल मंत्री सरिता चोपड़ा को जाता है। कार्यक्रम में चेन्नई, तिरुकुलीकुंड्रम, पांडिचेरी, वंदवासी, वनवनुर, तिंदीवनम, तिरुवन्नामलाई, सेलम, कडलूर, तिरुकोईलूर आदि अनेक क्षेत्रों से श्रावक उपस्थित हुए। आभार ज्ञापन प्रेम सुराणा ने किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी सिद्धांतश्री जी ने किया।