मर्यादा महोत्सव के आयोजन

संस्थाएं

मर्यादा महोत्सव के आयोजन

चंडीगढ़
आचार्य भिक्षु ने अपने धर्मसंघ की एकता और पवित्रता बनाए रखने के लिए कर्तव्य-अकर्तव्य, विधि-निषेध की सीमा स्थापित की, जिसे मर्यादा नाम से जाना जाता है। इन्हीं मर्यादाओं को सुदृढ़ बनाने एवं इनको हर वर्ष दोहराने के उद्देश्य से मर्यादा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। मर्यादा महोत्सव दुनिया का अनूठा उत्सव एवं विलक्षण पर्व है। विनम्रता और सहिष्णुता मर्यादा का सुरक्षा कवच है। मन के घोड़े की लगाम को वशीकरण करने का महामंत्र है-मर्यादा। यह विचार मनीषी संत मुनि विनय कुमार जी ‘आलोक’ ने 159वें मर्यादा महोत्सव पर अणुव्रत भवन में व्यक्त किए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व ट्राइसिटी के बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्बोधन मुनि अभय कुमार जी, डॉ0 संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, महासचिव अग्रि अखाड ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय टंडन, सहप्रभारी, भाजपा, हिमाचल प्रदेश, जस्टिस एस0सी0 मोदी, जस्टिस सुदर्शना मोदी की धर्मपत्नी जस्टिस, संजीव और एडीजीपी होमगार्ड हरियाणा, सुरेंद्र मित्तल चेयरमैन पंजाब सभा, चंडीगढ़ भाजपा प्रवक्ता कैलाश जैन, डॉ0 दीपक सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, लुधियाना तेयुप के पूर्व अध्यक्ष धीरज सेठिया आदि उपस्थित थे।