निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

संस्थाएं

निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

राजाजीनगर।
तेयुप, राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एंड डेंटल केयर श्रीरामपुरम एवं राजस्थान पत्रिका, बैंगलोर के संयुक्त तत्त्वावधान में राजस्थान पत्रिका बैंगलोर संस्करण के 28वं स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पत्रिका फेस्ट की तरह श्रीरामपुरम एटीडीसी में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, दंत रोगों की जाँच व महिलाओं से संबंधित रोगों के बारे में महिला विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा एवं परमार्श दिया गया।
शिविर की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से सामूहिक उच्चारण से हुई। शिविर में कुल 42 लोग लाभान्वित हुए, जिसमें 22 सदस्य मधुमेह से ग्रस्त पाए गए। सभी को डॉक्टर की सलाह हेतु कहा गया। महिला विशेषज्ञ डॉ0 पदमाप्रिया ने 15 महिलाओं का परामर्श करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। दंत चिकित्सक डॉ0 अंजना ने 32 सदस्यों के दाँतों की जाँच की व उचित सलाह दी।
इस अवसर पर जयपुर से पधारे राजस्थान पत्रिका मेट्रो हेड अभिषेक सिंघल, बैंलगोर संपादकीय प्रभारी जिवेंद्र झा, चीफ रिपोर्टर राजीव मिश्रा एवं पत्रिका परिवार से योगेश एवं निकिल की उपस्थिति रही। तेयुप, राजाजीनगर संस्थापक अध्यक्ष एवं एटीडीसी प्रभारी सुनील बाफना ने पत्रिका परिवार को एटीडीसी की संपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया। तेयुप से अनिल भंडारी, अरविंद दुगड़, चेतन टेबा, अजय भंडारी एवं राजेश देरासरिया, स्टाफ दिव्या, दीपाश्री, पवन के सहयोग से शिविर सुव्यवस्थित आयोजित हुआ।