निःशुल्क आई एंड ईयर चेकअप कैंप का आयोजन
बैंगलुरु।
तेयुप द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, राजाजीनगर में निःशुल्क ईयर एंड आई चैकअप कैंप का आयोजन आनवी हियरिंग एंड लेंजकेयर के संयुक्त सहयोग से हुआ। कैंप का शुभारंभ संयोजक रोहित कोठारी एवं पर्यवेक्षक विक्रम सेठिया द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया। सह-संयोजक विवेक मरोठी द्वारा कैंप के बारे में जानकारी दी गई। कैंप में नेत्र चिकित्सा से 65 लोग लाभान्वित हुए एवं कर्ण चिकित्सा से 45 लोग लाभान्वित हुए।
तेयुप, बैंगलुरु के अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, मंत्री विकास बाबेल, प्रभारी सुरेश संचेती, सह-प्रभारी प्रसन्न धोका ने कैंप स्थल पर पधारकर सभी साथियों एवं स्टाफ का मनोबल बढ़ाया एवं सेवा प्रदान कर रहे डॉक्टरों का पुस्तक से अभिवादन किया। विनय बैद एवं रजत बैद ने कैंप में अपनी सेवाएँ प्रदान की। प्रभारी सुरेश संचेती ने सभी का आभार ज्ञापित किया। अभातेयुप के आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के राष्ट्रीय टीम से निर्मल बैंगानी, आलोक छाजेड़ एवं ललित मेहर ने अपने विचार व्यक्त किए।