मंगलभावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह का आयोजन

गंगाशहर।
तेरापंथी सभा, गंगाशहर द्वारा साध्वी कीर्तिलता जी की चाकरी की परिसंपन्नता के अवसर पर उनका मंगलभावना समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शासनश्री साध्वी शशिरेखा जी ने साध्वियों द्वारा की गई सेवाचर्या की प्रशंसा करते हुए कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ में वयोवृद्ध साध्वियों की सेवा को देखकर वयोवृद्ध बहनों ने भी दीक्षा को श्रेष्ठ बताया। उन्होंने सेवा करके ऋण मुक्त होने की बात कही। साध्वी ललितकला जी ने कहा कि यह समय हमारे जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय होता है। भविष्य में भी यदि चाकरी का अवसर मिले तो गंगाशहर सेवा केंद्र का ही चयन करें। साध्वी कीर्तिलता जी ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे चार चाकरी पूर्ण करने का अवसर मिला तथा साथ ही चारों चाकरियों में पूज्यप्रवर का पदार्पण हुआ। उन्होंने वृद्ध साध्वियों के गुणों की व्याख्या करते हुए सेवाकेंद्र को साताकारी बताया।
साध्वी कांताश्री जी, साध्वी लाभवती जी, साध्वी कंचनबाला जी, साध्वी ज्योतिश्री जी, साध्वी मल्लिकाश्री जी, साध्वी श्रेष्ठप्रभा जी ने भी सभा को संबोधित किया। सेवाकेंद्र में विराजित तथा सेवा करने वाली साध्वियों द्वारा सामूहिक गीत का संगान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या मंडल द्वारा मंगलाचरण से किया गया। महिला मंडल, चैनरूप छाजेड़, इंद्रचंद छाजेड़, तोलाराम श्यामसुखा, धर्मचंद श्यामसुखा द्वारा मंगलभावना गीत प्रस्तुत किया गया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी, तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी लूणकरण छाजेड़, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के मंत्री दीपक आंचलिया, तेयुप मंत्री भरत गोलछा, अणुव्रत समिति मंत्री भंवरलाल सेठिया, प्रकाश भंसाली रोहित बैद, कन्हैयालाल बोथरा, कनक गोलछा, सिरिया गुलगुलिया आदि ने अपने विचार अभिव्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मंजु आंचलिया ने किया।