केंद्रीय बजट-2023-24 पर कार्यशाला का आयोजित

संस्थाएं

केंद्रीय बजट-2023-24 पर कार्यशाला का आयोजित

नागपुर।
टीपीएफ, नागपुर ने केंद्रीय बजट-2023-24 का सफलतापूर्वक सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। टीपीएफ, नागपुर के अध्यक्ष सीए प्रियंक जैन ने प्रमुख अतिथि, प्रख्यात वक्ताओं और दर्शकों का स्वागत किया। उन्होंने दर्शकों को बजट-2023-24 की प्रमुख नीतियों के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनंत ने सीजीएसटी अधिनियम में नई धारा-158-ए के बारे में दर्शकों का मार्गदर्शन किया। इस धारा में जीएसटी डेटा को डिजिटल रूप से साझा करने की अनुमति दी गई है।
अतिथि वक्ता सीए प्रेमलता डागा साबू ने केंद्रीय बजट-2023 की मुख्य विशेषताएँ साझा कीं। उन्होंने प्रत्यक्ष कर में विभिन्न संशोधनों के बारे में चर्चा की। नई कर व्यवस्था को अब डिफॉल्ड व्यवस्था बना दिया गया है। हालाँकि, करदाता के पास पुरानी कर व्यवस्था में बने रहने का विकल्प रहेगा। अतिथि वक्ता सीए जय पोपटानी ने अप्रत्यक्ष कर के संशोधन पर प्रकाश डाला। उन्होंने अनुपालन के बोझ को कम करने के लिए कम कर दरों के साथ कर संरचना के सरलीकरण की आवश्यकता के बारे में बताया।
अंत में सवाल-जवाब सत्र हुआ, जिसमें आए हुए श्रोताओं ने अपनी जिज्ञासा का समाधान पाया और इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। टीपीएफ, नागपुर की सचिव एडवोकेट शिवाली पुगलिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सीए विवेक पारख कार्यक्रम के संयोजक थे। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों, टीपीएफ के पूर्व अध्यक्ष सीए आदित्य कोठारी, सीए सौरभ दफ्तरी, सक्षम दुगड़ के साथ सभा सदस्य, तेयुप और टीपीएफ सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सीए प्रतिभा दफ्तरी ने किया।