ज्ञानशाला की सार-संभाल

संस्थाएं

ज्ञानशाला की सार-संभाल

सैंथिया।
तेरापंथी सभा, सैंथिया के अंतर्गत सैंथिया ज्ञानशाला की सार-संभाल का कार्यक्रम श्रषभ भवन में वृहद कोलकाता दक्षिण बंगाल ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजिका डॉ0 प्रेमलता चोरड़िया, कार्यकारिणी समिति सदस्य मानमालचंद भंसाली, क्षेत्रीय संयोजिका मंजु घोड़ावत, कार्यसमिति सदस्य पूजा पारख की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सैंथिया सभा के अध्यक्ष राजकुमार पुगलिया, मंत्री पंकज पारख, महिला मंडल की मंत्री निकिता छाजेड़, टीपीएफ अध्यक्ष अनिता छाजेड़, ज्ञानशाला क्षेत्रीय संयोजिका सुनीता छाजेड़, मुख्य प्रशिक्षिका ज्योति पुगलिया, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाएँ, अभिभावक एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ज्ञानार्थी बच्चों ने प्रस्तुतियाँ दी।
मंजु घोड़ावत ने कहानी के माध्यम से बच्चों के अच्छे संस्कार कैसे होते हैं इस बारे में बताया। मालचंद ने बच्चों को बताया कि जैन संस्कार क्या है। एक बच्चे में कैसे जैन संस्कार का बीजारोपण किया जा सकता है। पूजा पारख ने भी ज्ञानशाला की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। सभा के अध्यक्ष राजकुमार पुगलिया ने अपने विचार रखे। उपासक प्रकाश सुराणा ने ज्ञानशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षिका बहन बबीता पुगलिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। संघगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।