‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन
जसोल।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल द्वारा ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में किया गया। सहमंत्री सुमन कोठारी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का शुभारंभ किया। उपाध्यक्ष नीतू सालेचा ने महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया और उससे होने वाले लाभ को बताया। डिंपल सालेचा ने कहानी के माध्यम से ‘ईमानदारी और सत्य’ पर बच्चों को बताया कि कोई व्यक्ति जन्म से महान नहीं बनता, व्यक्ति अपने विचारों, ईमानदारी एवं सच्चाई से महान बनता है। जब भी हम ईमानदारी से कोई भी काम करते हैं तो किसी से डर नहीं लगता और एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है। विद्यालय के विद्यार्थियों से महात्मा गांधी के जीवन के ‘ईमानदारी और सत्य’ के किस्से भी सुने गए। रक्षा सालेचा ने बताया कि कैसे हम अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रख सकते हैं, वर्तमान मौसम से होने वाली बीमारी से अपने आपको कैसे सुरक्षित रखें इसकी जानकारी दी और अंदर एवं बाहर की स्वस्थता के लिए अनुप्रेक्षा का प्रयोग भी करवाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्रपाल ने महिला मंडल जसोल का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष नीतू सालेचा ने किया।