संस्कार निर्माण परियोजना
भीलवाड़ा।
अभातेममं के निर्देशानुसार निर्माण परियोजना के अंतर्गत उम्मीद-एक बेहतर कल की कार्यशाला का अंतिम चरण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधु नगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्रीनगर एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जवाहर नगर में तृतीय चरण प्रोजेक्ट संयोजिका विमला रांका, स्नेहलता झाबक, पायल बुलिया एवं टीम द्वारा संपादित हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से एवं पुष्पा पामेचा के मंगलाचरण से हुआ। सिंधुनगर विद्यालय में कार्यशाला के इस अंतिम चरण में राष्ट्रीय सहमंत्री नीतू ओस्तवाल की उपस्थिति रही और आपने बच्चों को सुपर माॅडल के साथ अच्छा विद्यार्थी बनने का संकल्प करवाया। महिला मंडल की अध्यक्षा मीना बाबेल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें निरंतर अपनी लक्षित मंजिल की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मंत्री रेणु चोरड़िया ने स्वागत स्वर व्यक्त किया। प्रेक्षा नौलखा, परिधि चंडालिया, नेहा ओस्तवाल ने व्यसन पर आधारित नाटिका एवं उषा सिसोदिया ने इस विषय पर विचारों की प्रस्तुति दी। सपना बाबेल ने मीठी वाणी पर विचार एवं विजया सुराणा ने गत कार्यशालाओं में जो सीखा उनको जीवन में उतारकर जीवन में सफल बनने पर विचार व्यक्त किए। स्विटी नैनावटी, आनंद बाला टोडरवाल ने महाप्राण ध्वनि एवं माता-पिता की आज्ञा का पालन, कनकलता गोखरू ने मीडिया का सही उपयोग कैसे हो विषय पर प्रस्तुति दी। महाप्राण मुद्रा पुष्पा नौलखा, सरोज चोरड़िया ने अनुप्रेक्षा प्रयोग एवं किरण ओस्तवाल ने योग से कैसे बने रोग मुक्त पुस्तकों का विद्यार्थी जीवन में महत्त्व एवं महात्मा गांधी पर विचार डाॅ0 राजमती सुराणा ने रखे। रश्मि नैनावटी ने सिंधुताई सपकाल जैसी महान शख्सियत का जीवन चरित्र बच्चों को बताया। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि शोभना सिरोहिया, चंदा खाब्या, स्नेहलता, पितलिया, चाँदनी रांका ने कार्यक्रम का संचालन किया।
यशवंत सुतरिया, सुधा पोरवाल, मधु ओस्तवाल, ममता चिपड़, टीना मांडोत, अमिता बाबेल, मीना दुगड़, करुणा चैधरी सभी बहनों की उपस्थिति से कार्यशाला सफल हुई। सिंधुनगर विद्यालय की टीचर सुनीता डांगी ने तेममं के इस कार्यक्रम की सराहना की और सभी बहनों का आभार ज्ञापित किया।