‘द पाॅवर आॅफ साइलेंस’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘द पाॅवर आॅफ साइलेंस’ कार्यशाला का आयोजन

जसोल।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, जसोल द्वारा साध्वी प्रमोदश्री जी के सान्निध्य में सोहनीदेवी सालेचा की अध्यक्षता में ‘द पाॅवर आॅफ साइलेंस कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला की शुरुआत की गई। महिला मंडल ने ‘प्रेरणा गीत’ से मंगलाचरण किया गया। अध्यक्षा सोहनी देवी सालेचा ने सभी का स्वागत किया और बताया कि व्यक्ति को कब, कैसे क्या बोलना चाहिए? इसका ध्यान रखना चाहिए। उपासिका लीला देवी सालेचा ने बताया कि मौन केवल बातों से ही नहीं बल्कि विचारों में भी होना चाहिए।
साध्वी विजयप्रभा जी ने कहा कि मौन से अपनी शक्ति को बढ़ा सकते हैं, जहाँ जरूरत हो वहाँ बोलें, मीठा बोलना चाहिए, इशारों से काम हो जाए तो वहाँ बोलकर अपनी शक्ति को खर्च नहीं करना चाहिए। साध्वी प्रमोदश्री जी ने एक कहानी के माध्यम अपने विचार व्यक्त किए। महिला मंडल मंत्री ममता मेहता ने कहा कि हमें हमारी जबान में शुगर फैक्ट्री और दिमाग में आईस फैक्ट्री रखनी चाहिए। अंत में उपासिका लीला देवी सालेचा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यशाला का संचालन मीना गोलेच्छा ने किया। महिला मंडल की उपस्थिति सराहनीय रही।