नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
गंगाशहर।
राजेंद्र, संगीत-दर्शन बोथरा के नवीनीकृत नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक पवन छाजेड़, देवेंद्र डागा और विपिन बोथरा ने विधि-विधानपूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया। संतोष बोथरा ने तेयुप, गंगाशहर व जैन संस्कारकों को कार्यक्रम करवाने के लिए आभार ज्ञापन किया।