सगाई संस्कार
फरीदाबाद।
गुलाबचंद बैद और ललिता बैद के सुपुत्र रोहन बैद एवं धनराज डागा और सरिता डागा की सुपुत्री तनुश्री के साथ सगाई समारोह, जैन संस्कार विधि से संस्कारक सुशील डागा, राजेश जैन व जितेंद्र लुनिया ने संपूर्ण विधि व मंगल मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया। सभा अध्यक्ष गुलाबचंद बैद ने सभी पधारे हुए परिवारजनों व मेहमानों का तथा संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया।