उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

चेन्नई।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, चेन्नई के तत्त्वावधान में निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ की तृतीय एवं चतुर्थ कार्यशाला का आयोजन पट्टालम् जैन विद्यालय में छठी क्लास के 120 बच्चों के साथ किया गया। कार्यशाला का तृतीय विषय ‘सत्य’ एवं चतुर्थ विषय ‘माता-पिता के आज्ञा का पालन’ था। समसामयिक विषय के अंतर्गत ‘गुड टच बैड टच’ एवं ‘पुस्तकों और शिक्षा का महत्त्व’ विषय पर भी कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात प्रेरणा गीत महिला मंडल द्वारा हुआ। अध्यक्ष पुष्पा हिरण ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। महाप्राण ध्वनि पादहस्तासन एवं संकल्प का प्रयोग करवाया गया। संयोजिका सुभद्रा लुणावत एवं गुणवंती खांटेड़, कन्या मंडल से अक्षी बोहरा ने इंग्लिश एवं तमिल भाषा में सभी विषय को कहानी, घटना एवं स्किट के रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों ने भी स्किट की प्रस्तुति दी। कार्यशाला में लीना सेठिया, सूरज बोथरा, संगीता आच्छा, मनाली गोलेच्छा की सहभागिता रही। मंत्री रीमा सिंघवी ने आभार ज्ञापन किया।
निर्माण प्रोजेक्ट के प्रायोजक दिलीप कुमार, नितेश कुमार गोलेच्छा की तरफ से बच्चों को पुरस्कार प्रदान करवाया गया।