टीपीएफ कैलेंडर-2023 का अनावरण एवं सम्मान समारोह

संस्थाएं

टीपीएफ कैलेंडर-2023 का अनावरण एवं सम्मान समारोह

चेन्नई।
टीपीएफ, चेन्नई चेप्टर द्वारा 2023 कैलेंडर आर्ट पेपर के माध्यम से बनाया गया। इसमें प्रति माह के पन्नों पर 12 भावनाओं को दर्शाते चित्र व उनका ज्ञान और तेरापंथ के पर्वों का ज्ञान, लौकिक एवं राष्ट्रीय पर्व, दिन और रात के चैघड़िए, तीर्थंकरों के कल्याणक पर्व को प्रत्येक पृष्ठ में शामिल करके ज्ञानवर्धक एवं सौंदर्य से भरपूर बनाने का प्रयास किया गया है। टीपीएफ की स्थायी योजनाओं एवं उद्देश्यों के बारे में कैलेंडर-2023 जानकारी लिए हुए जन-जन तक उनके उद्देश्यों को पहुँचाने में समर्थ है।
टीपीएफ टीम ने कैलेंडर 2023 के सभी प्रायोजकों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया। कैलेंडर के पूरे वर्ष भर के मुख्य प्रायोजक के रूप में मुकेश बाफना का महनीय सहयोग प्राप्त हुआ। प्रतिमाह प्रायोजक के रूप में गौतम अमूल बोहरा, प्यारेलाल संजय पितलिया, नेचर हेल्थ केयर, भिक्षु केयर, कुंदन मार्केटिंग एजेंसीज, गै्रंड मैग्नम हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, एक्सपोर्ट, शुभम् लिमिटेड एंजेल स्कूल, विजय शुभम् बेनिफिट एंड निधि लिमिटेड, सुधीर फाउंडेशन प्राइवेट लिमिटेड, शुभम् विद्या मंदिर स्कूल, मेट्रो इलेक्ट्राॅनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेक माय चेयर, सुकनराज संतोष परमार, जीएसएम ज्वेलर्स की तरफ से आर्थिक सौजन्य प्राप्त हुआ। कैलेंडर को भव्य रूप में देने में डाॅ0 कमलेश नाहर की मुख्य भूमिका रही। अनिल लुणावत, दिनेश धोखा, प्रसन्न बोथरा, प्रवीण समदरिया, सिद्धांत बोहरा, सुधीर एवं पूरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा।