‘उम्मीद बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘उम्मीद बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

बालोतरा।
अभातेममं के निर्देशानुसार निर्माण कार्यशाला के अंतर्गत ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ वर्कशाॅप के तीसरे चरण का कार्यक्रम तेरापंथ महिला मंडल, बालोतरा द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, इंदिरा गांधी नगर, बालोतरा में किया गया। महिला मंडल मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि सर्वप्रथम महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला देवी संकलेचा के द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का प्रारंभ हुआ।
इस कार्यक्रम में लगभग 170 बच्चे उपस्थित हुए। कार्यशाला प्रारूप के अनुसार महाप्राण ध्वनि का प्रयोग नौ बार करवाया गया व महाप्राण ध्वनि के लाभ भी बताए गए और बच्चों को सदैव इसे करने की प्रेरणा दी। उपाध्यक्ष चंद्रा बालड़ ने कार्यशाला के विषय के अनुरूप मीठी वाणी पर विचार व्यक्त किए।
सहमंत्री इंदु भंसाली ने शिक्षा व पुस्तकों का महत्त्व समसामयिक विषय पर विचार व्यक्त किए। पुस्तकें वास्तव में बच्चों की सबसे सच्ची दोस्त होती हैं। शिक्षा और पुस्तक एक-दूसरे के पूरक होते हैं। सहमंत्री रेखा बालड़ ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों को सफाई के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया। बच्चों को अनुप्रेक्षा, मंगलभावना व संकल्प भी अभातेममं सदस्य व मारवाड़ क्षेत्र प्रभारी सारिका बागरेचा ने अच्छी तरीके से करवाई। अध्यापक धीराराम डिगलर ने अभातेममं के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने तेरापंथ महिला मंडल, बालोतरा की बहनों को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। सहमंत्री रेखा बालड़ की तरफ से सभी बच्चों को पुरस्कार दिए गए एवं सभी प्रश्न-उत्तर विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन महिला मंडल मंत्री संगीता बोथरा ने किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल समयसिंह गुजर व अन्य अध्यापक भी उपस्थित थे।