मंगलमय विहार व मंगलभावना

संस्थाएं

मंगलमय विहार व मंगलभावना

जयपुर।
बहुश्रुत परिषद की सम्मान्य सदस्या साध्वी कनकश्री जी का श्यामनगर स्थित भिक्षु साधना केंद्र में सफलतम वर्षायोग तथा सार्थक प्रवास के पश्चात सहवर्तिनी साध्वियों के साथ भव्य जुलूस के साथ विहार हुआ। इससे पूर्व तेरापंथी सभा, जयपुर के तत्त्वावधान में आयोजित मंगलभावना कार्यक्रम में समाज की सभी सभा-संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने भावपूर्ण उद्गार व्यक्त किए। आपके उत्तम आरोग्य और शुभ भविष्य की मंगलकामना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ संदीप भंडारी के मधुर गीत से हुआ। नोरतनमल नखत अध्यक्ष भि0सा0 केंद्र ने आपके प्रवास को प्रभावी और यादगार बताते हुए कहा कि आप श्यामनगर क्षेत्र को संभालते रहें, भवन में विराजने की पुनः कृपा कराएँ। हिम्मत डोसी अध्यक्ष तेरापंथ सभा, जयपुर ने संपूर्ण तेरापंथी समाज की तरफ से मंगलभावना व्यक्त करते हुए परमपूज्य आचार्यप्रवर की कृपा के लिए कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि शासन गौरव साध्वीश्री का पुनः जयपुर पावस प्रवास प्राप्त कर हम स्वयं को गौरवशाली महसूस कर रहे हैं। मौके पर तेममं, सी-स्कीम अध्यक्ष नीरू पुगलिया, महिला मंडल, शहर स्नेहलता डोसी, तेयुप, जयपुर अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा, तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष राजेंद्र बांठिया, सभा मंत्री सुरेंद्र सेखाणी, टीपीएफ अध्यक्ष संदीप जैन, नंदिता डागा आदि अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
शासन गौरव साध्वी कनकश्री जी ने श्रद्धालुओं की भक्तिभरी कोमल भावनाओं को स्वीकार करते हुए कहा कि जयपुर प्रवास काल में जो भी जागृति मूलक उपक्रम चले, वह सब गुरु कृपा का ही सुपरिणाम है। हमारा शक्ति केंद्र पावर हाउस, गुरु चरण हैं। हम तो निमित्त मात्र हैं। जयपुर तथा श्यामनगर के श्रावक समाज की श्रद्धा, भक्ति, संघनिष्ठा आदि के प्रति अहोभाव व्यक्त करते हुए आपने कहाµश्रावक समाज गुरु दृष्टि की आराधना करता हुआ साधु-साध्वियों के सान्निध्य का पूरा लाभ उठाने का प्रयास करे। साध्वीश्री ने अपनी सहवर्ती साध्वियों की दायित्वनिष्ठा एवं श्रमनिष्ठा की सराहना करते हुए उनके प्रति मंगलकामना की।
साध्वी मधुलता जी ने कहा कि शासन गौरव साध्वीश्री जी के अप्रमत्त जीवन का प्रत्येक लम्हा हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। आत्म साधना और संघ सेवा में समर्पित आपका जीवन पवित्रता और सहजता का पर्याय है। जिज्ञासु व समस्याग्रस्त भाई-बहनों को आप उदारतापूर्वक समय प्रदान करती हैं। उनकी जिज्ञासाओं तथा समस्याओं का समाधान देती है। कार्यक्रम का संचालन सुशीला नखत ने किया।