‘कर्म विज्ञान और कालू तत्त्व शतक’ पर आधारित बोर्ड गेम प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

‘कर्म विज्ञान और कालू तत्त्व शतक’ पर आधारित बोर्ड गेम प्रतियोगिता का आयोजन

जसोल।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, जसोल द्वारा अध्यक्ष सोहनीदेवी सालेचा की अध्यक्षता में ‘कर्म विज्ञान और कालू तत्त्व शतक’ आयोजित की गई। सामूहिक नमस्कार महामंत्र से गेम प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। महिला मंडल मंत्री ममता मेहता ने गेम के नियम बताए और सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में कुल 8 बहनों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर महिला मंडल संरक्षिका पुष्पा देवी बुरड़, द्वितीय स्थान पर उपासिका लीलादेवी सालेचा सहित बाकी बहनों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बहनों ने कहा कि इस गेम से थोकड़ों का अच्छा स्वाध्याय हो जाता है। समय-समय पर ऐसे गेम होते रहने चाहिए। बहनों ने बड़े उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। अध्यक्षा सोहनी देवी सालेचा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और आभार ज्ञापन किया।