संगठन यात्रा के विविध आयोजन

संस्थाएं

संगठन यात्रा के विविध आयोजन

गांधीनगर
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेरापंथ भवन, गांधीनगर में संगठन यात्रा आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। प्रज्ञा संगीत सुधा द्वारा मंगलाचरण किया गया। स्वागत वक्तव्य प्रदीप चोपड़ा द्वारा किया गया। तेयुप, बैंगलुरु की सभी गतिविधियों से अवगत कराया। सभी अभातेयुप से पधारे साथियों का जैन पट्ट से स्वागत किया गया। विनोद कोठारी ने वर्ष 2022-23 में तेयुप बैंगलुरु द्वारा संपादित सभी कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी।
अभातेयुप एमबीडीडी कर्नाटक प्रभारी अमित दक ने कहा कि तेयुप, बैंगलुरु बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। अभातेयुप से युवादृष्टि एवं सरगम के दक्षिण प्रभारी महावीर टेबा ने कहा कि सरगम में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी भाग लें। युवादृष्टि का ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनें। अभातेयुप से टीटीएफ के प्रभारी पवन नौलखा ने वक्तव्य दिया।
अभातेयुप से राष्ट्रीय नेत्रदान प्रभारी नवनीत मूथा ने कहा कि तेयुप कार्यकर्ताओं की खान है। अभातेयुप के शाखा प्रभारी सोनू डागा ने अपनी प्रथम संगठन यात्रा में कहा कि परिषद के सदस्यों में आपसी परस्पर प्रेम और स्नेह रहना चाहिए और परिषद की प्रज्ञा संगीत सुधा की विशेष सराहना की। आगे कहा कि व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन भी करें। जैन संस्कारकों की संख्या बढ़ानी चाहिए। जिज्ञासा सत्र में नवनीत मूथा, प्रसन्न धोका, आलोक कुंडलिया, जितेंद्र कोचर, विक्रम दुगड़, सुधीर पोखरणा ने अपनी जिज्ञासा एवं सुझाव दिए। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष पवन चोपड़ा ने दिया। मंच संचालन विनोद कोठारी ने किया। कार्यक्रम में अभातेयुप से शाखा प्रभारी सोनू डागा, एमबीडीडी कर्नाटक प्रभारी अमित दक, उपाध्यक्ष सुधीर पोखरणा, रमेश सालेचा, कोषाध्यक्ष पवन चोपड़ा एवं तेयुप सदस्य उपस्थित थे।