संगठन यात्रा के विविध आयोजन
बड़ोदरा
तेयुप, बड़ोदरा के शाखा प्रभारी सूरत-उधना से मनीष दक अपने अभातेयुप साथी अमित गन्ना के साथ सार-संभाल हेतु बड़ोदरा पधारे। साध्वी काव्यलता जी के दर्शन कर मंगलपाठ लेने के बाद सामूहिक नवकार मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई और उस क्रम में विजय गीत का संगान एवं श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया। तेयुप अध्यक्ष पंकज बोल्या ने स्वागत भाषण दिया। मंत्री हितेश मेहनोत ने 2022-23 में तेयुप, बड़ोदरा द्वारा किए गए कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण दिया। अभातेयुुप सदस्य दीपक श्रीमाल ने तेयुप के सभी सदस्यों की जागरूकता और संघनिष्ठा के बारे में बताते हुए सदैव सभी कार्य करने में तत्पर रहने का आश्वासन दिलाया। अमित गन्ना ने व्यक्तित्व विकास कार्यशाला पर जोर देते हुए निवेदन किया कि बड़ौदा परिषद जो तीन बार सीपीएस क्लास करा चुकी है उन्हें अवश्य रूप से पर्सनेलिटी डेवलपमेंट का कार्यक्रम करवाना चाहिए। शाखा प्रभारी ने अभातेयुप के सभी आयामों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। बड़ोदरा को एमबीडीडी एवं युवादृष्टि में अधिवेशन में मिले अवार्ड को लेकर सभी सदस्यों की सराहना की। तेयुप के भंवरराज बड़ोला ने सभी का आभार ज्ञापित किया।