अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

दिल्ली
अणुव्रत आंदोलन के 75वें वर्ष के शुभारंभ पर अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा अणुव्रत अमृत रैली का आयोजन विवेक विहार फेस-2 स्थित सरोज मोंटेसरी स्कूल एवं दिल्ली नगर निगम स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। दिल्ली नगर निगम स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पुष्पा ने अणुव्रत ध्वज दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। अणुव्रत अमृत रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई अणुव्रत उद्घोषों, तख्तियों के साथ दिल्ली नगर निगम स्कूल पहुँचकर एक सभा के रूप में परिवर्तित हुई। अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली के मंत्री धनपत नाहटा ने अणुव्रत गीत के संगान के द्वारा सभा का शुभारंभ किया। पूर्व प्रिंसिपल पुष्पा ने बच्चों को अणुव्रत आचार संहिता के 11 नियम व विद्यार्थी वर्गीय अणुव्रत के संकल्प करवाए। उन्होंने बच्चों से नशा नहीं करने व पर्यावरण के संरक्षण लिए जागरूक रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कार्यसमिति सदस्य एवं सरोज मोंटेसरी स्कूल के निदेशक रवि शर्मा का विशेष सहयोग रहा। दोनों स्कूलों की अध्यापिकाओं का भी पूर्ण सहयोग रहा। अणुव्रत समिति ट्रस्ट के मंत्री धनपत नाहटा ने आभार ज्ञापित किया।