अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

पाली
अणुव्रत समिति, पाली के द्वारा अणुव्रत अमृत महोत्सव के शुभारंभ के लिए अणुव्रत अमृत रैली की तैयारियाँ जोर-शोर से की जा रही हैं, इसमें अणुव्रत अमृत महोत्सव के विशिष्ट कार्यक्रमों के साथ ही नियमित प्रकल्प भी शामिल किए जाएँगे मानव मात्र के कल्याण को लक्षित कर इस आंदोलन से जुड़कर स्वयं और इस दुनिया को श्रेष्ठ की ओर अग्रसर करना ही अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी का लक्ष्य है। सचिव प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को संयम दिवस के रूप में मनाना अणुव्रत अमृत महोत्सव का नियमित लक्ष्य रहेगा, जिसके अंतर्गत एक घंटा मौन साधना, नशे से मुक्त रहना एवं मांसाहार नहीं करना 1 दिन के लिए व्यक्ति को व्यसनों से दूर रखने की प्रेरणा देते हुए उसे जीवन में नई दिशा एवं समाज सुधार का कार्य करने की ओर प्रेरित किया जाना ही मुख्य लक्ष्य रहेगा। इसी संदर्भ में पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता के करकमलों से अणुव्रत अमृत रैली एवं अणुव्रत अमृत महोत्सव के बैनर का विमोचन कराया गया और उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। अध्यक्षा सुबुद्धि समदड़िया, कोषाध्यक्ष बसंत सोनी मंडिया अन्य सदस्य रमेश बरड़िया, मूलचंद संकलेचा, पुष्पा परिहार राजेंद्र समदड़िया आदि उपस्थित रहे।