अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

विजयवाड़ा
विजयवाड़ा में मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में अणुव्रत अमृत महोत्सव का शुभारंभ अणुव्रत समिति, विजयवाड़ा द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सी0वी0 रेणुका रही। कार्यक्रम में समाज के सभी विशिष्टजन भी उपस्थित रहे और विशाल जनमेदिनी रही, जिसमें वन टाउन स्थित संभवनाथ मूर्तिपूजक जैन संघ का विशाल प्रवचन सभागार भरा हुआ था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल प्रारंभ ‘अणुव्रत अमृत रैली’ से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों की अच्छी संख्या रही। जिसमें कमलेश शर्मा, आयकर अधिकारी, मुख्य अतिथि के रूप में रहे। शहर के विभिन्न मार्गों से अणुव्रत के घोषों का उच्चारण करते हुए रैली संभवनाथ परिसर में पहुँचकर सभा में परिवर्तित हो गई।
मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि अणुव्रत जन-जन को नैतिकता और संयम का अमृत पान करा रहा है। अणुव्रत धर्म के शुद्ध स्वरूप को उजागर करता है तथा आचार प्रधान धर्म की प्रतिष्ठा पर बल देता है। आचार्यश्री तुलसी क्रांतिकारी धर्माचार्य थे। उन्होंने अणुव्रत के माध्यम से सामाजिक क्रांति की। अणुव्रत को युग धर्म या मानव धर्म का पर्यायवाची कह सकते हैं। मुनिश्री ने आगे कहा कि अणुव्रत आंदोलन का लंबा कालखंड बीत गया, प्रारंभ हुए को 74-75वाँ वर्ष प्रारंभ हो रहा है। ऐसे आंदोलन ना के बराबर होंगे जिन्हें इतना समय बीत गया हो। वर्तमान में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी के आध्यात्मिक साये में यह अणुव्रत का कार्य आगे बढ़ रहा है। अणुव्रत अमृत महोत्सव वर्ष निष्पत्तिदायक बनें। अणुव्रत समिति, विजयवाड़ा अच्छा कार्य कर रही है।
मुख्य अतिथि सी0वी0 रेणुका (जिला शिक्षा अधिकारी) ने अणुव्रत के प्रति महत्त्वपूर्ण उद्गार व्यक्त करते हुए अणुव्रत गीत को स्कूलों में प्रसारित करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के सदस्यों ने ‘अणुव्रत गीत’ का संगान किया। अणुविभा के आंध्रा प्रभारी विमल बैद ने ‘अणुव्रत आचार संहिता’ का वाचन एवं उद्गार व्यक्त किए। महासभा राज्य प्रभारी नरेंद्र नाहटा, गुंटूर सभा से अंबानी, तेरापंथ सभा, विजयवाड़ा अध्यक्ष अशोक बागरेचा, तेममं अध्यक्षा लता बैद, संजय छाजेड़ आदि ने विचार रखे। अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजेंद्र कोठारी ने स्वागत भाषण व अणुव्रत पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति मंत्री निर्लेश डागा ने किया।