अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

सरदारशहर
सफल विद्यार्थी जीवन सुदृढ़ भविष्य की गारंटी होता है। सफलता के लिए एकाग्रता अति आवश्यक है। विद्यार्थियों में एकाग्रता व व्यक्तित्व निर्माण में अणुव्रत के संकल्प बहुत सहायक होते हैं। सुप्रसिद्ध साहित्यकार व अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मंत्री डाॅ0 कुसुम लुनिया ने निम्न विचार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के हाॅल में छात्राओं व शिक्षकों के मध्य रखे। संकल्पों से सफल हुई अपने जीवन यात्रा से बालिकाओं को परिचित करवाते हुए अणुव्रत आचार संहिता के संकल्प सभी को दिखाए। अणुव्रत समिति, सरदारशहर के तत्त्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी में दिल्ली से समागत प्रमुख समाज सेवी व अणुविभा कार्य समिति सदस्य डाॅ0 धनपत लुनिया ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षकों व विद्यार्थियों को जीवन विज्ञान द्वारा सफलता के सूत्रों से रूबरू करवाया एवं विद्यालय में प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञान लगवाने की अनुशंषा की। सुमधुर अणुव्रत गीत से कार्यशाला का शुभारंभ उपाध्यक्ष सुमन भंसाली ने किया। स्वागत उपमुख्य अध्यापिका कंचन स्वामी ने किया एवं संचालन अणुव्रत समिति के अध्यक्ष व राजेंद्र विद्यालय के प्रिंसिपल पृथ्वीसिंह बीदावत ने किया।